लहसुन केवल खाने के स्वाद को नहीं बढ़ाता बल्कि ५००० साल पहले से ही यह उपचार में भी उपयोग में लिया जा रहा है। रोजाना लहसुन की एक कली को खाने से शरीर को विटामिन ए, बी और सी के साथ आयोडीन, आयरन, पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व एक साथ मिल जाते है। ३लहसुन का तेल हाथ पैरो में लगाने से भी मच्छर पास नहीं आते है और त्वचा भी मुलायम रहती है। लहसुन में एंटीबैक्टिरियल तत्व होते है, अतः पिंपल पर लहसुन की स्लाइस को लेकर उस पर लगाने से पिंपल जल्दी बैठ जाते है। 4 लहसुन के नियमित सेवन से भी स्किन के संक्रमण में भी फ़ायदा होता है। 5. लहसुन शरीर में इन्सुलिन की मात्रा को को नियंत्रित करके रखता है
लहसुन के औषधीय फायदे
- Post author:santshandilya
- Post published:January 19, 2024
- Post category:लहसुन के औषधीय फायदे
- Post comments:0 Comments